जय एक बिजनेस मैन है। एक दिन वह मिटींग के लिए बहार जा रहा था। वहां पर  उसकी मिटींग केनसल हो गई तो वह बहार घुमने के लिए चला गया वह मोल में गया । उसके बाद वह मोल से निकल कर वह एक कपडो की दुकान पर गया। वहां पर उसे एक लड़की ने देखा और उसे प्यार हो गया उसे लगा कि जय भी मिडल क्लास है। लड़की को पहली बार प्यार हुआ था। लड़की का नाम स्वाती था। स्वाती को जय से सच्चा प्यार हो चुका था। जय ने जब स्वाती को देखा तो उसे भी प्यार हो गया। जब जय रास्ता पार कर रहा था
तो स्वाती ने उसे कार से आक्सीडेंट होने से बचाया । वो दोनो फिर मिले  और स्वाती ने फिर से जय को मुसीबत से बचा लिया। जय घर जा रहा था तभी स्वाती को पता चला कि उसके पास उसका फोन नहीं है जय ने फोन किया रिंग बजी फोन जमीन पर था जय अपने घर आ गया। स्वाती को को पता चलता  है कि उसके पिता कि तबीयत खराब हो गई है इलाज के लिए दो लाख रुपए की जरूरत है लेकिन उनके पास इतने रुपए नहीं थे उसने अपने सभी सगे संबंधियों को फोन किया लेकिन सभी ने मदद करने से मना कर दिया स्वाती रोने लगी और उसका फ़ोन नीचे गिर गया तभी उसका आंसू फोन पर गिरा और जय को फोन कोल पहुंच गया उसने फोन उठाया और उसने स्वाती के रोने कि आवाज सुनी । उसने पता लगाया कि स्वाती कहा है और वहां पहुंच गया। स्वाती ने जय को देखा और वह रोते हुए जय के गले से लग गई 

Comments

Popular Posts