Cute Rakshash
विन नाम का एक लड़का जो बहुत प्यारा था। वह बहुत सीधा था। लेकिन वह बहुत सुंदर भी था। वह रोजाना स्कूल जाता था। लेकिन अब उसे दूसरे स्कूल में जाना पड़ा। आगे पढ़ाई के लिए वहां पर भी उसे बच्चे दुःखी करने लगे। वह किसी से भी बात नहीं करता था। एक लड़का जिसका नाम प्रिन्स था उसने विन को पीछे से पकड़ लिया विन को लगा की वह कमजोर है और वह सबके सामने पिट जाएगा इसलिए उसने बिना कोई जवाब दिए उसका हाथ छुड़ाकर वहां से चला गया। प्रिन्स अगले दिन विन के उपर हंसने लगा और साथ ही जो प्रिंस के साथ जो उसकी फ्रैंड थे और जो लड़कियां थी वो हंसने लगी। एक दिन उनमें से एक लड़की ने विन को गिरा दिया और हंसने लगी बाकि सब भी हंसने लगे। विन को बहुत बुरा लगा पर उसने उस बात को भुला दिया। विन अंदर से बहुत सुंदर था। वह पुरानी बात भुला कर आगे बढ़ना चाहता था। विन जब भी अपनी अध्यापक से कुछ भी पूछता तो एक बच्चा साहिल खान उसे मारने की धमकी देता था वो भी सबके सामने। विन बुरा नहीं मानता था। साहिल ने क्लास में की बार यह कहा कि इसे हम सब रुपए मिलाकर मार डालते हैं। विन ने इस बात का बुरा नहीं माना क्योंकि उसे पता था कि उसका साथ कोई नहीं देगा।विन की सायद किस्मत खराब थी । क्योंकि पेपर के समय उसका अडमिट कार्ड आगे से नहीं आया इस सब से बहार आया ही था । उसकी जिंदगी में नयी मुसिबत आगई लेकिन उसने हिम्मत नहीं छोडी ।
एक दिन विन अपने गांव के जंगल में गया
वहां पर उसने एक चमकता हुआ रास्ता देखा वह उस रास्ते के पास गया और वह रास्ता उसे राक्षसों की दुनिया में ले गया। वहां पर किसी एक राक्षसों को राक्षसराज बनाया जाना था। जो राक्षस राक्षस गद्दी पर बैठेगा वहीं राक्षसराज बनेगा यही गद्दी राक्षसराज का चुनाव करेगी और एक बार जो राक्षसराज बन गया तो वहीं हमेशा राक्षसराज रहेगा उसे कोई चहाकर भी नहीं बदल सकते हैं। विन आराम करने के लिए उस गद्दी पर बैठ गया और वह राक्षसराज बन गया। विन एक पवित्र आत्मा था । इसलिए वह बहुत ज्यादा शक्तिशाली बन गया। उसकी ताक़त शक्तियां दिमाग सभी की शक्तियां बहुत अधिक हो गई। राक्षसों ने विन के जयकारे लगाने लगे । सभी राक्षसों ने विन को उसकी सभी शक्तियों के बारे में बताया विन को भी ज्यादा ताकत महसूस होने लगी । राक्षसों ने सिर्फ उतना ही बताया जितना उनको पता था। लेकिन विन के पास और भी शक्तियां आ गई थी। जिन के बारे में किसी को भी नहीं पता था। विन अब वापस आ गया अपनी दुनिया में विन ने आते ही बैंक से लोन ले लिया अपनी शिक्षा के आधार पर। फिर उसने एक व्यापार सुरु किया। फिर उसने एक लोटरी खरीदी और जीत गया। उस से उसने लोन चुकाने दिया। और व्यापार को बढ़ाने लगा इस समय विन किसी ओर पर ध्यान नहीं दे रहा था। बस पढ़ाई और व्यापार विन ने अपने कपड़े और हैंयर स्टाईल बदल दिया और उसने एक बहुत अच्छी कार खरीद ली।
Comments
Post a Comment